उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. जिसे कार सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक शख्स लापता बताया जा रहा है. जबकि एक युवक किसी तरह से तैरकर बाहर निकल गया. जिसका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें: मुख्तार असांरी पर गैंगस्टर केस में बहस पूरी, MP-MLA कोर्ट 22 अगस्त को सुनाएगी फैसला
पूरी घटना रामकोला थाना के रामकोला-नौरंगिया मार्ग पर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के दमोदरी पुल के पास की है. यहां गुरुवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई. जिसमें सवार सुबोध मणि निवासी बंधवा किसी तरह गाड़ी से निकल कर शोर मचाया. वहीं सवार गुड्डू यादव, मनोज यादव की पानी में दम घुटने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: शरारती तत्वों ने ईदगाह का गुंबद किया क्षतिग्रस्त, माहौल बिगाड़ने की नाकाम कोशिश
वहीं कार में सवार चौथे व्यक्ति भीम सिंह लापता हैं, उनकी तलाश चल रही है. हादसे के बाद से उनके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. ट्रैक्टर से खींचकर कार को नहर से निकाला गया. बताया जा रहा कि कार किसी की मांगकर ले गए थे.
इसे भी पढ़ें: जेल से छुटकर आया तो 3 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, बच्ची चिल्लाई तो ईंट मारकर ली जान
फिलहाल घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. सीएम ने जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है. CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. CM ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
इसे भी पढ़ें: UP विधानमंडल के मानसून सत्र का आज चौथा दिन, कार्य संचालन नियमावली के नए नियम पर होगी बहस
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक