Delhi News: नई दिल्ली. बसों में बढ़े ब्रेकडाउन को लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने डीटीसी अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि बसों को सड़कों पर उतारने से पहले ठीक से जांच करें।
उन्होंने कहा, डिपो मैनेजर तकनीकी टीम के साथ बसों की जांच करने के बाद परिचालन के लिए उतारें. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 10 फीसदी बसों में ब्रेकडाउन की समस्या है. यह भी सामने आया कि वर्कशॉप से ठीक होकर आने वाली बसें दोबारा कुछ समय में ही ब्रेकडाउन हो रही हैं. इसे लेकर डिपो मैनेजर को कहा गया कि वह वर्कशॉप से ठीक होकर आने वाली बसों की जांच स्वयं करें. अधिकारियों को भी अपनी जांच वर्कशॉप तक बढ़ाने को कहा है.
डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विज्ञापन लगवाएगा
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने राजधानी में मौजूद अपने 15 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के जरिए राजस्व बढ़ाने की योजना बनाई है. योजना के तहत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की खाली जगहों को विज्ञापनदाताओं को दिया जाएगा. डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली बार डीडीए ने योजना तैयार की है कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खाली पड़ी जगहों से प्रायोजकों को जोड़ा जाए। इससे राजस्व भी बढ़ेगा.