नई दिल्ली. मूलचंद फ्लाईओवर पर एक ऑटो चालक ने वकील को पीट दिया. दोनों के बीच सड़क पर स्कूटी चलाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. घायल वकील को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. लाजपत नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर ऑटो चालक महेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया.
30 वर्षीय आरिफ का साऊथ एक्स में इनका ऑफिस है. पीड़ित ने बताया कि 8 अगस्त की शाम वह स्कूटी से ऑफिस जा रहे थे. मूलचंद फ्लाईओवर पर लालबत्ती के चलते उन्होंने स्कूटी रोक दी. इसी दौरान एक ऑटो चालक पीछे से आया और कहने लगा कि तुमने इतनी कम जगह में स्कूटी कैसे निकाली. पीड़ित ने कहा कि सड़क पर बहुत जगह है, जिसके बाद ऑटो चालक ने मारपीट शुरू कर दी.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें