कुमार इंदर, जबलपुर। बीजेपी नेत्री सना खान गुमशुदगी मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। जबलपुर पुलिस ने आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू को हिरासत में ले लिया है। गोरा बाजार थाना पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है। नागपुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की नेत्री सना उर्फ हिना खान की अभी तक जानकारी नहीं मिली है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। नागपुर से 1 तारीख को सना खान जबलपुर पहुंची थी। तिलहरी के राजुल टाउन स्थित मकान में अमित उर्फ पप्पू साहू के साथ रूकी थी।

बीजेपी नेत्री हिना खान उर्फ सना एक अगस्त को नागपुर से जबलपुर के लिए निकली थी इसके बाद से वह लापता है। इतने दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं इस हाई प्रोफाइल मामले में नया अपडेट यह है कि पुलिस ने अमित के नौकर को हिरासत में लिया है।

उलझती जा रही BJP नेत्री सना खान के गुमशुदगी की मिस्ट्री: कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, प्रेमी भी फरार!

सना के परिवार वालों ने जबलपुर में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका भी जताई है। 2 अगस्त से नागपुर की सना उर्फ हिना खान गायब है। अमित साहू उर्फ पप्पू जबलपुर दमोह रोड पर ढाबे का संचालन करता है। वहीं ढाबे के कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में ढाबे के कर्मचारी ने कई अहम राज उगले है। वहीं ढाबा कर्मचारी ने अमित साहू की कार की डिक्की से खून साफ करने की जानकारी दी।

SNCU वार्ड में दो नवजात शिशुओं की मौत: परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा जिला अस्पताल में किया हंगामा, कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

मिली जानकारी के अनुसार सना खान द्वारा पप्पू साहू को उपहार में दी गई सोने की चैन को लेकर विवाद में हिना खान की हत्या की आशंका का अंदेशा है। नागपुर में सना उर्फ हिना खान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला महामंत्री है। वहीं इस हाई प्रोफाइल मामले पर पुलिस ने जांच पूरी होने का हवाला देकर चुप्पी साध ली है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus