रायपुर।वर्कआर्डर के 20 दिन बाद भी वार्डो में सड़क नाली का निर्माण कार्य शुरू नही होने से नाराज पार्षदों ने शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय के साथ निगम आयुक्त को घेरा। पूरा मामला जोन आठ के अन्तर्गत आने वाले संत रविदास वार्ड, ईश्वरी चरण शुक्ला वार्ड ,सावरकर नगर, रामदास वार्ड, वलभ्भ भाई पटेल वार्ड में 1 करोड़ करोड से ज्यादा सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का वर्क ऑडर का है. जो अब तक शुरु नहीं हुआ है. वार्डो में नाली का निर्माण नही होने के कारण बारिश के दिनों में पानी निकासी की गम्भीर समस्या रहती है जिसके कारण घरों में जलभराव होता है। सड़क निर्माण नही होने से आने जाने में खासा दिक्कत होती है।
कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री राजेश मूणत के श्री फल तोड़ने के प्रतीक्षा में अब तक शुरू नही हो सका है. जबकि बारिश का मौसम आ गया. शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि वार्डो में नाली और सड़क की गम्भीर समस्या को देखते हुये बारिश के पहले निर्माण कराने पार्षदों ने योजना बनाकर दिया जिस का कार्य आदेश भी ठेकेदारों को मिल चुका है. निर्माण कार्य के लिये तय सीमा भी अब दो माह शेष है ऐसे में ठेकेदार के द्वारा हड़बड़ी में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जायेगा।