World की ये टॉप 10 कंपनिया, जिनके CEO हैं भारतीय
भारतीय मूल के सुंदर पिचई गूगल और अल्फाबेट के सीईओ हैं। उन्होंने 2004 में गूगल को ज्वाइन किया था।
Google : सुंदर पिचई
सत्य नडेला 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने। वह माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन भी हैं।
Microsoft: सत्य नडेला
दिग्गज टेक कंपनी आईबीएम (IBM) की कमान 1990 से ही भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा के हाथों में है। वह आईबीएम के चेयरमैन और सीईओ हैं।
IBM: अरविंद कृष्णा
भारतीय मूल के शांतनु नारायण एडोबी (Adobe) के चेयरमैन, प्रेसिडेंट और सीईओ हैं।
Adobe: शांतनु नारायण
अजयपाल सिंह बंगा इस समय मास्टरकार्ड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं। इससे पहले वह कंपनी के प्रेजिडेंट और सीईओ रह चुके हैं।
World Bank: अजयपाल सिंह बंगा
पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ और चेयरमैन हैं. उन्होंने IIT BHU से ग्रेजुएशन किया था.
Palo Alto: निकेश अरोड़ा
यूट्यूब के नए सीईओ (YouTube CEO) नील मोहन वर्ष 2008 में गूगल से जुड़े थे
Youtube: नील मोहन
2014 में उन्होंने Vimeo में मार्केटिंग डायरेक्टर का पद संभाला। इसके बाद उनके काम ने कंपनी को इतना खुश किया वह 2017 में Vimeo की सीईओ बन गईं
Vimeo: अंजली सूद
ब्रिटिश-भारतीय बिजनेस एक्जीक्यूटिव लीना नायर (Leena Nair) फ्रेंच लग्जरी ब्रांड Chanel की ग्लोबल सीईओ हैं.
Chanel: लीना नायर
लक्ष्मण नरसिम्हन स्टारबक्स (Starbucks) के सीईओ (CEO) हैं
StarBucks: लक्ष्मण नरसिम्हन
Indian Cinema के ये हैं Most Eligible Bachelors…
WATCH MORE
यहां देंखे