इंदौर चंकी, बाजपेयी। कहते हैं जब प्यार परवान चढ़ता है तो इंसान सारी हदे पार कर जाता है। सही और गलत के बीच में फर्क भूल जाता है। कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में हुआ है। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। लेकिन पुलिस ने जांच कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों जेल में ‘चक्की पीसेंगे’।

MP में आरक्षक की मौत: परेड रिहर्सल के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

दरअसल, पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाले कटु उर्फ कनीराम उम्र 32 वर्षीय की 14 जुलाई को संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि कनीराम अपनी पत्नी पर हमेशा से चरित्र शंका को लेकर सवाल खड़े करता था और इसको लेकर आए दिन उनके बीच विवाद होता था और इसी के चलते कटु की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया है।

SNCU वार्ड में दो नवजात की मौत: परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा जिला अस्पताल में किया हंगामा, कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इशके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। जांच अधिकारी स्वराज डाबी ने बताया कि 27 दिन पहले कनीराम का शव मिला था। पीएम रिपोर्ट में मुत्यु के कारण हेड इनचुरी और मल्टीपल फ्रेक्चर से होना पाया गया। इसके बाद जब मृतक की बेटी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शरित्र शंका को लेकर पापा-मम्मी में अक्सर विवाद होता था। जांच अधिकारी ने बताया कि घटना के एक दिन पहले जब दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो पत्नी ने ईट उठाकर मारी, जिससे उसे चोट आई थी। इसके बाद रात में जब कनीराम सो रहा था तो उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी और शव को फेंक दिया था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Gandhi Medical College Suicide Case: 11 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR, फिर लामबंद होंगे जूनियर डॉक्टर्स

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus