स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में क्रिकेट को धर्म और क्रिकेटरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. क्रिकेटरों के प्रदर्शन से हर भारतीय प्रशंसक भावनात्मक जुझाव महसूस करता है. खिलाड़ियों की लाइफ स्टाइल को करीब से फॉलो करने वाले प्रशंसकों की जिज्ञासा बनी रहती है कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी सोशल मीडिया से कितना कमाते होंगे. एशिया में जब किसी भी खेल से जुड़े खिलाड़ी की बात आती है तो भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे ऊपर आता है. फिर चाहें बात फैन फॉलोइंग की हो या सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की. इस खिलाड़ी ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी एशिया में अपना परचम लहराया है. एक रिपोर्ट में भारतीय टीम (Team India) के कोहली की इंस्टाग्राम से होने वाली कमाई सामने आई है. इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में वह एशिया में पहले पायदान पर हैं.
बता दें कि, हाल ही में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली की इंस्टाग्राम से प्रति पोस्ट (Virat Kohli Earning Per Post from Instagram) की कमाई 14 करोड़ रुपए है. पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनोल्डो (Cristiano Ronaldo) इस मामले में विश्व में पहले स्थान पर हैं. हॉपर एचक्यू ने इंस्टाग्राम पर प्रत्येक प्रायोजित पोस्ट पर कमाई करने वाले दुनिया भर के सेलिब्रेटीज और खिलाड़ियों की सूची जारी की. कोहली इस सूची में 14वें स्थान पर एकमात्र भारतीय और एशिया से अकेले व्यक्ति हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 256 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने इस वर्ष एक प्रायोजित इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 1,38,4000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपए चार्ज किए.
गौरतलब है कि इस सूची में पहले नंबर पर फुटबॉलर रोनाल्डो और दूसरे नंबर पर उनके प्रतिद्वंदी खिलाड़ी अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी हैं. रोनाल्डो ने 2023 में इंस्टाग्राम पर एक प्रायोजित पोस्ट के लिए 3.23 मिलियन डॉलर यानी 26.75 करोड़ रुपए लिए, जबकि मेस्सी ने 2.56 डॉलर यानी 21.49 करोड़ रुपए चार्ज किए. तीसरे नंबर पर अमेरिकी सिंगर सेलेना गॉमेज हैं जिन्होंने एक प्रायोजित पोस्ट के लिए 2.55 मिलियन डॉलर यानी 21.17 करोड़ रुपए से अधिक की डिमांड की. सिर्फ खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली इस सूची में विश्व में तीसरे स्थान पर हैं. हॉपर एचक्यू के सह संस्थापक माईक ने कहा कि यह मेरे लिए अभी भी चौंकाने वाला है कि इंस्टाग्राम पर कमाया जाने वाला वार्षिक पैसा हर वर्ष बढ़ता है. जो चीज मुझे अधिक आकर्षित करती है, वह है शीर्ष पर लगातार बने रहने वाले खिलाड़ी. रोनाल्डो और मेस्सी न केवल मैदान पर हावी हैं, बल्कि डिजिटल क्षेत्र में भी अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें