भूपेन्द्र भदौरिया,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के सागर ताल में आयोजित मांझी समाज के एक संवाद आयोजन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया शामिल हुए थे. इस दौरान वहां मौजूद डॉग एंड एनिमल सोसाइटी की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. महिलाओं ने अश्लील हरकत करने का आरोपी लगाया है.
दरअसल कार्यक्रम के दौरान सिंधिया से मुलाकात करने के लिए डॉग एंड एनिमल सोसायटी ग्वालियर की कुछ महिलाएं पहुंची थी. इस दौरान महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंधिया से बातचीत के दौरान कार्यक्रम के आयोजकों ने उनके साथ अभद्रता की है. साथ ही उन्हें गलत तरीके से सीने पर हाथ रखकर धक्का भी दिया है. इसके बाद वहां महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद कार्यक्रम के आयोजक महिलाओं से माफी मांगते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें सागर ताल पर मांझी समाज द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और उनकी परेशानियों को भी समझा. इस दौरान 10 दिन से फूलबाग चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी डॉग एंड एनिमल समिति ग्वालियर की कुछ महिलाएं सिंधिया से अपनी बात कहने के लिए कार्यक्रम में पहुंची थी.
जब वह केंद्रीय मंत्री से अपनी गुहार लगा रही थी, तभी कार्यक्रम के आयोजन मंडल के कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया. जिसको लेकर महिलाओं का आरोप है कि जिन लोगों द्वारा उन्हें धक्का दिया गया है वह आपत्तिजनक है. अश्लील तरीके से उन्हें छुआ है. इस बात को लेकर महिलाओं ने कार्यक्रम परिसर में जमकर हंगामा भी किया. जिसका कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो आयोजक मंडल के लोग उन महिलाओं से माफी मांगते हुए नजर आए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक