अधिक मास में पड़ने वाली एकादशी को परमा एकादशी ने नाम से जाना जाता है. 19 साल बाद सावन में अधिकमास की परमा एकादशी आई है. इस बार अधिकमास के कृष्ण पक्ष की परमा एकादशी 12 अगस्त 2023 को है.

आज 12 अगस्त को अधिक मास की एकादशी का व्रत रखा जाएगा. हर तीन साल में अधिकमास आता है. कहा जाता है कि इस साल अधिकमास 18 जुलाई 2023 से शुरु हो चुका है. अधिकमास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को परमा एकादशी कहा जाता है. इसे अधिकमास एकादशी भी कहा जाता है. इस बार एकादशी का व्रत शनिवार के दिन रखा जाएगा.

परमा एकादशी का व्रत रखने धन संकट दूर होते हैं साथ ही जातकों को सभी दुख-दर्द से मुक्ति मिलती है. परमा एकादशी अपने नाम के अनुसार परम सिद्धियां प्रदान करने वाला व्रत है, इस एकादशी का व्रत बहुत ही ज्यादा फलदायी माना गया है. अगर किसी कारण से आप व्रत नहीं रख पाते तो परमा एकादशी की कथा के सुनने से भी मनुष्य की दरिद्रता दूर हो जाती है.

परमा एकादशी व्रत पूजन विधि (Parma Ekadashi Vrat Poojan Vidhi)

  • परमा एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान के बाद पूरे विधि के साथ भगवान विष्णु की पूजा करें.
  • फिर निर्जला व्रत का संकल्प लेकर विष्णु पुराण का पाठ करें.
  • रात के समय श्री हरि और शिव जी की पूजा करें.
  • आरंभिक प्रहर में नारियल, दूसरे प्रहर में बेल और तीसरे में सीताफल और चौथे प्रहर में नारंगी और सुपारी भगवान विष्णु को अर्पित करें.
  • पूजा करने के बाद व्रत की समाप्ति करें.
  • इस व्रत को रखने सभी धन संकट का अंत होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.