पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Rajya Sabha MP Raghav Chadha) की जाली हस्ताक्षर मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें प्रिविलेज कमेटी का फैसला आने तक राज्यसभा से निलंबित किया गया है। राघव पर मिसबिहेव करने के आरोप लगे हैं।
दरअसल, राघव चड्ढा ने बीते दिन ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसे आधार बनाकर यह कार्रवाई की गई है। वहीं पंजाब में इसका विरोध शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार फर्जी हस्ताक्षर मामला सामने आने के बाद इसे प्रिविलेज कमेटी के पास विचार के लिए भेज दिया गया था। नियमों अनुसार जब मामला प्रिविलेज कमेटी के पास हो तो उसे डिफेंड करना नियमों का उल्लंघन है। वहीं राघव चड्ढा ने बीते दिन मीडिया के सामने खुद को डिफेंड करके नियमों की उल्लंघना कर दी। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
वहीं राघव चड्ढा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा से उन्हें निलंबित करने के कारण पूछे हैं। राघव चड्ढा ने कहा- संसद से उन्हें क्यों निलंबित किया गया। उन्होंने देश की सबसे बड़ी पार्टी के सबसे बड़े नताओं से सवाल पूछे, या दिल्ली सेवा बिल पर सबसे बड़े नेताओं से इनसाफ मांगा। भाजपा को उनका मेनिफेस्टो दिखाते हुए भाजपा को आइना दिखाया, या इन्हें दर्द सताता है कि 34 साल के युवा ने उन्हें संसद में ललकारता है।
- छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अनावरण से नाराज महिलाओं ने किया चक्का जाम, विधायक और सरपंच के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
- घड़ियाल को देख ग्रामीणों में मची खलबली, जैसे-तैसे किया काबू, गांव भी ले आए, फिर कुछ ऐसा किया कि मुंह से निकलने लगा खून
- सिंधिया महल में उपराष्ट्रपति: नेपाली और मराठी भोजन का उठाया लुत्फ, पैलेस की इस अनोखी चीज पर नजर पड़ते ही थम गई धनखड़ समेत CM की निगाह
- मोदी सरकार में नहीं है बांग्लादेश को जवाब देने की काबिलियत- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
- एक मकान, 6 लडकियां और 2 लड़के… नजारा देख पुलिस के उड़े होश, जानिए क्या-क्या हुआ बरामद