अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फर्जी नर्सिंग कॉलेज (Fake Nursing College) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। फर्जी फैकल्टी मामले में प्रदेश के 19 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निरस्त कर दी गई है। जिसमें भोपाल (Bhopal) के तीन कॉलेज भी शामिल है। कॉलेज फर्जी फैकल्टी (Fake faculty) दिखाकर स्टूडेंट्स को गुमराह कर रहे थे। वहीं NSUI ने कॉलेजों के संचालकों पर FIR दर्ज करने की मांग की है।

इस मामले में एक्शन लेते हुए नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार योगेश शर्मा ने मान्यता रद्द कर दी है। नर्सिंग काउंसिल से फर्ज़ी कॉलेजों को लेकर जवाब मांगा गया था। जिसके बाद नर्सिंग काउंसिल ने कार्रवाई तेज की और अब काउंसिल अगली सुनवाई में जवाब पेश करेगी।

राजधानी के 28 थानों को मिले नए TI: हाल ही में पिछले तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ थाना प्रभारियों के हुए थे तबादले, पुलिस कमिश्नर ने की पदस्थापना

इनकी हुई मान्यता रद्द

  1. महाराणा प्रताप स्कूल आफ नर्सिंग, भोपाल
  2. एनआरआई इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, भोपाल
  3. टेक्नोक्रेट्स (TIT) स्कूल ऑफ नर्सिंग, भोपाल
  4. सर्व धर्म स्कूल ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर
  5. मधुबन स्कूल ऑफ नर्सिंग, इंदौर
  6. पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर
  7. सैलाना कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रतलाम
  8. श्री रविंद्र नाथ टैगोर इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, खंडवा
  9. टी डी इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, रीवा
  10. जीएनएस नर्सिंग कॉलेज, दतिया
  11. अभिषेक नर्सिंग कॉलेज, ग्वालियर
  12. श्री स्वामीजी महराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग,दतिया
  13. बीआईपीएस स्कूल ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर
  14. सुख सागर कॉलेज, जबलपुर
  15. आर के नर्सिंग कॉलेज, दतिया
  16. ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग, धार
  17. इंदौर इंटरनेशनल कॉलेज, धार
  18. जे बी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर
  19. वैष्णवी इंस्टिट्यूट, ग्वालियर।

कॉलेज संचालकों पर FIR की मांग

NSUI लंबे समय से फर्ज़ी नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इसी कड़ी में प्रदेश भर के सभी नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। 19 कॉलेजों के खिलाफ नर्सिंग काउंसिल ने मान्यता रद्द करने के आदेश जारी किए हैं। इस पर NSUI ने इन 19 कॉलेज के संचालक और प्राचार्य पर FIR दर्ज करने की मांग की है।

सरकारी राशन की कालाबाजारी: गोदाम से पीडीएस का 500 बोरी चावल जब्त, 3 लोगों पर FIR

एनएसयूआई का मानना है कि इस तरह के फर्जी कॉलेज छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस कारण इन पर FIR दर्ज की जाए । NSUI ने TT नगर थाने में एफआइआर दर्ज करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus