नई दिल्ली.  जामा मस्जिद के इमाम मौलाना बुखारी ने शुक्रवार को नमाज के वक्त तहरीर में कहा कि देश में मुसलमानों के हालात ठीक नहीं हैं. प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप मन की बात करते हैं, लेकिन मुसलमानों के मन की बात भी सुनिए.

देश का हिंदू, मुसलमान, इसाई और सिख अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच रहे हैं. मुल्क की आजादी को आज 75 साल हो गए. मुसलमानों को सामाजिक न्याय मिलना चाहिए था लेकिन नहीं मिला. बुखारी ने कहा कि आज जो मुल्क में हालात हैं वह एकाएक पैदा नहीं हुए, कैसे हुए यह आप भी जानते हैं और हम भी. मुल्क में नफरत की आंधी अमन की राह में संगीन मसले खड़े कर रही है. केवल हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया में भी मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैल रही है. हमें मुसलमान होने की सजा दी जा रही है, लेकिन यह नफरत किसी भी मुल्क के लिए खतरनाक है.