शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। पार्टी की कार्यशैली और गतिविधियों से नाराज होकर नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में लहार बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष नीलम शर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए है।

Read more- PCC चीफ ने ‘चुनावी हिन्दू’ बताने पर फिर किया पलटवार: कहा- भाजपाइयों को आजकल मेरी आस्था की चिंता ज्यादा, दिलों-दिमाग में कमलनाथ के अलावा कुछ नहीं, मेरा नाम छोड़, जनता का नाम जपें

उन्होंने पत्र में लिखा है कि माननीय एकतरफ आप प्रदेश की महिलाओं को बहन बताकर उन्हें सम्मान देने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर पार्टी की महिला पदाधिकारियों को सम्मान नहीं दिया जा रहा है। पार्टी में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है। पार्टी के अंदर सिर्फ लाडली बहन की बातें होती है। इससे स्पष्ट होता है कि आप कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के लेटरपैड पर जिला अध्यक्ष को नहीं बल्कि सीधे मुख्यमंत्री को लिखा है।

Read more- इंदौर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगे पोस्टरः लिखा- हमारी सहजादीयों के कदम बहकाए जा रहे, उनके दिल और दिमाग को बरगलाया जा रहा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus