रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि इस चुनाव में अंतागढ़ की तरह कोई मंतूराम न बन पाए. इसके लिए पर्याप्त कदम उठाएगी. मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने ये बात कही. जब भूपेश बघेल से पूछा गया कि अंतागढ़ चुनाव के बाद उन्होंने चुनाव से पहले उम्मीदवारों से हलफनामा भरवाने की बात कही थी.  ताकि अगर कोई मतंराम की तरह करे तो उसके खिलाफ केस दायर किया जा सके. तो क्या इस बात को कांग्रेस इस चुनाव में लागू करेगी. इस सवाल को भूपेश मुस्कुराते हुए यह कहकर टाल गए कि याद दिलाने के लिए शुक्रिया.

दरअसल, अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मंतूराम पवार ने अचानक अपना नाम वापिस ले लिया था. जिसके बाद कांग्रेस के बिना चुनाव हुए थे. कांग्रेस इस बात का ख्याल रख रखी है कि कोई उम्मीदवार चुनाव के वक्त पाला न बदल ले. लिहाज़ा कांग्रेस ने तैयारी कर रखी है कि कोई मंतूराम न बन पाए. लेकिन ये तैयारी किस तरीके की होगी. इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.