बिलासपुर। वन विकास निगम के असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट का रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ठेकदार से पैसे का डील करते वीडियो वायरल हो रहा है. बिल पास कराने के एवज में लेनदेन की बात कही जा रही है. कोटा परियोजना मंडल दफ्तर का मामला है.

दरअसल, बिलासपुर जिले के मंगला चौक स्थित वन विकास निगम के प्रोजेक्ट बोर्ड के कार्यालय में रिश्वतखोरी का खेल खुलेआम चल रहा है. यहां सहायक प्रबंधक लेखा के पद पर तैनात अश्वनी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें अकाउंटेंट एक ठेकेदार से पैसों का लेन-देन करते साफ नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो साफ बता रहा है कि कैसे ये अकाउंटेंट लोगों से बिल पास करने और बाकी सभी कामों के लिए पैसे मांगता है. वीडियो में आप साफ तौर पर इस रिश्वतखोर अकाउंटेंट को पैसों के लेन-देन की बात करते हुए देख सकते हैं. बता दें कि LALLURAM.COM इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

देखिए VIDEO-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus