Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठन के संयुक्त मोर्चे के बैनर तले रोडवेज कर्मचारियों व पेंशनर्स ने शुक्रवार को जयपुर डिपो के खाली मैदान पर ‘रोडवेज बचाओ-रोजगार बचाओ’ संकल्प के साथ प्रदेश स्तरीय आमसभा की.

संयुक्त मोर्चे के संयोजक एम.एल. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव-2018 के समय किए वादों को पूरा नहीं किया है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 11 महीने के सेवानिवृत्ति परिलाभ बकाया देने के अलावा उनसे सेवाकाल में निर्धारित समय से अधिक कार्य नहीं लेने एवं साप्ताहिक अवकाश देने जैसी कई मांगें हैं. मांगें पूरी नहीं होने पर रोडवेज में 5 सितम्बर को 24 घंटे की हड़ताल की जाएगी.

उधर, जेसीटीएसएल एम्प्लाईज यूनियन (एटक) ने भी 24 अगस्त को हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. ओपीएस विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बसों के पहिए थम सकते हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें