नई दिल्ली . राजधानी में उसम भरी गर्मी से अगले दो दिनों में राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने स्वतंत्रता दिवस की शाम बूंदाबांदी की संभावना जताई है. फिलहाल एक सप्ताह तक दिल्ली में तेज बारिश नहीं होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्लीवासियों को बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम आर्द्रता 77 फीसदी, जबकि न्यूनतम आर्द्रता 53 फीसदी दर्ज की गई. दिन का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो अभी के मौसम में सामान्य है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आगामी सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. सोमवार को एक-दो जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है, जबकि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की शाम में हल्की बारिश होने के आसार हैं. रविवार को दिल्ली में हल्की हवा चलेगी.