नई दिल्ली. राजधानी में एक वर्ष में महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा के सबसे अधिक मामले 38,342 मामले दर्ज हुए हैं.

दिल्ली महिला आयोग ने अपनी 181 हेल्पलाइन नंबर की स्टेटस रिपोर्ट को जारी करते हुए बताया कि राजधानी में घरेलू हिंसा के बाद सबसे ज्यादा पड़ोसियों के साथ झगड़े के 9516, दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के 5895, पॉक्सो एक्ट के 3647, अपहरण के 4229, साइबर अपराध के 3558, गुमशुदा के 1,552 और वरिष्ठ नागरिकों की 3,144 शिकायतें बीते एक वर्ष में रिपोर्ट हुए हैं. स्टेटस रिपोर्ट से पता चला कि एक वर्ष में दिल्ली में कुल 92,004 मामले सामने आए, जिनमें से 11 हजार से अधिक मामले अन्य राज्यों से मिले थे.

केंद्र और राज्य सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने रिपोर्ट के बारे में प्रेसावार्ता करते हुए कहा कि आयोग की 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पर बीते एक वर्ष में 6.3 लाख से अधिक कॉल आईं. इन कॉलों पर 92 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए. यह रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को भेजेंगे और राजधानी में महिलाओं एवं लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर काम करने में उनका सहयोग मांगेंगे.