देश में टमाटर के दाम इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं. ऐसे में एक अच्छी खबर है. नेपाल कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता शवनम शिवकोटी ने बताया कि लंबे समय के आधार पर नेपाल भारत को बड़ी मात्रा में टमाटर (Tomato) निर्यात करने के लिए तैयार है. नेपाल ने इसके लिए बाजार तक आसान पहुंच और दूसरी जरूरी सुविधाओं की मांग की है.

04mys11-tomatojpg-1109932-1652762506

उन्होंने कहा कि नेपाल ने एक हफ्ते पहले ही आधिकारिक चैनलों से भारत को टमाटर का निर्यात शुरू कर दिया है, अभी यह बड़ी मात्रा में नहीं है. उन्होंने कहा कि टमाटर के बड़े पैमाने पर निर्यात की व्यवस्था अभी की जानी बाकी है. नेपाल के व्यापारियों का कहना है कि अगर हमें बाजार तक आसान पहुंच दी जाती है, तो भारी मात्रा में टमाटर भेज सकते हैं.

पहली बार Tomato का आयात हो रहा

भारी बारिश के चलते आपूर्ति बाधित होने के कारण देश में Tomato की खुदरा कीमतें लगभग 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. देश पहली बार टमाटर का आयात कर रहा है. नेपाल का यह आश्वासन उस समय आया, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में बताया कि भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात शुरू कर दिया है.