अनिल सक्सेना, रायसेन/ समद अब्दुल, हरदा। मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले में आज सुबह यात्रियों से भरी बस (bus) पलट गई। हादसा जबलपुर रोड पांजरा के पास हुआ है, जहां स्टेयरिंग फेल (steering fail) होने से बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 4 से 5 यात्रियों को चोट आई। इधर हरदा (Harda) जिले में मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। इश हादसे में 8 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, शर्मा ट्रेवल्स की बस का स्टेयरिंग जबलपुर रोड पांजरा के पास फेल हो गया, और अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला और घटना की सूचना गौहरगंज थाना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। गौहरगंज थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि बस में 30 से 40 लोग सवार थे। 4 से 5 लोगों को मामूली चोट आई है। सभी को सुल्तानपुर और गौरगंज भेज दिया है।
हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम बारंगी के पास मजूदरों से भरी पिकअप पटल गई। हादसे में 8 मजूदर घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। बताया गया कि पिकअप में सवार सभी लोग ग्राम रामटेक से कांकरिया गांव मजदूरी करने जा रहे थे। इसी बीच हादसे का शिकार हो गए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक