अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. प्रदेश में आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. वहीं मतदाता परिचय पत्र बनाने के साथ नाम जोड़ने और काटने का काम किया जा रहा है. साथ ही कॉलेजों में नए मतदाताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से जानकारी और नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है.

बता दें कि, बलौदाबाजार विकासखंड मे एसडीएम रोमा श्रीवास्तव आईएएस के नेतृत्व में गांव-गांव रैली निकाली जा रही है. नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है. वहीं कॉलेजों में खुद एसडीएम रोमा श्रीवास्तव पहुंचकर नए मतदाताओं से मिलकर उन्हें मतदान करने लाभ मतदाताओं के कर्तव्य और एक भारत श्रेष्ठ भारत कैसे बने इसकी जानकारी दे रही हैं. इसी के तहत बलौदाबाजार के शासकीय दाऊ कल्याण महाविद्यालय और मिनी माता कन्या महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही अपना नाम जोड़ने और लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने कहा गया.

एसडीएम रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि, आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी प्रारंभ हो गई है. शत-प्रतिशत मतदान हो जिसको लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. आज हम कॉलेज में युवा लोगों से मिलकर उन्हें मोबाइल ऐप के माध्यम
से नाम कैसे जुड़वा सकते हैं इसकी जानकारी दी है. इसके साथ शपथ भी दिलाया गया है. हमारे साथ तहसीलदार और राजस्व टीम महाविद्यालय की प्राचार्य औऱ प्राध्यापक भी उपस्थित रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें