लखनऊ. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल सी हो गई है. राजधानी लखनऊ में स्थिति खराब है तो दूसरे स्थानों की बात ही मत पूछिए. एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस नहीं मिली तो वह रिक्शे से अस्पताल जा रही थी. अचानक दर्द बढ़ने की वजह से राजभवन गेट के गर्भवती महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान आसपास मौजूद महिलाओं ने साड़ी से पर्दा लगाकर प्रसव करवाया.
बताया जा रहा है कि तेज दर्द होने पर एंबुलेंस को कॉल किया गया था, लेकिन एक घंटे के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. मजबूर हो कर महिला रिक्शे से अस्पताल जा रही थी. राजभवन गेट नंबर 13 के पास सड़क अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. गर्भवती महिला की हालत देखकर राहगीर महिलाओं ने उसकी मदद की. जिसके बाद उसने नवजात बच्चे को जन्म दिया.
इसे भी पढ़ें – मानवता शर्मसारः एंबुलेंस नहीं मिलने से शव को चारपाई पर लिटाकर घर ले गए परिजन
महिला प्रसव पीड़ा के चलते तड़पती रही. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेस को फोन किया. लेकिन एक घंटे का समय गुजर जाने के बाद भी एंबुलेस मौके पर नहीं पहुंची. तक उधर से गुजर रही महिलाओं ने पीड़ित महिला की मदद की. एक घंटे बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से महिलाओं में आक्रोश दिखा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक