जवान (Jawan) के मेकर्स एक के बाद एक गाने रिलीज कर फैंस के बीच धमका कर रहे हैं. बीती रात शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने नए रोमांटिक सॉन्ग का टीजर रिलीज किया है इस गाने को देखकर यह समझ आ रहा है कि गाना King Khan के उसे अंदाज को लेकर फिर से सामने आने वाला है जिसके लिए वह फेमस रहे हैं. Shah Rukh और नयनतारा (Nayanthara) इस गाने में बेहद रोमांटिक नजर आने वाले हैं. टीजर में Shah Rukh का सिगनेचर स्टेप भी नजर आया है जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है.
जवान के गाने ‘जिंदा बंदा’ गाने के बाद अब ‘जवान’ का दूसरा गाना भी 14 अगस्त को रिलीज होने वाला है. Shah Rukh Khan ने इसकी झलक भी शेयर की. उन्होंने गाने का टीजर शेयर करते हुए बताया है कि गाना कब रिलीज होगा.
फिल्म का दूसरा रोमांटिक गाना ‘चलेया’ (Chaleya) के टीजर में Shah Rukh Khan नयन को बाहों में उठाया हैं. बालों से दोनों का चेहरा ढाका हुआ है. बाद में Shah Rukh Khan अपने सिगनेचर स्टेप में बाहें फैलाए हुए नजर आए हैं. वीडियो में Shah Rukh ‘इश्क में दिल बना है, इश्क में दिल फना है’ पर नयनतारा के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. नयन ने एक बढ़कर एक मल्टी कलर फ्रॉक पहनी हुई है जो आगे चल कर टीनएजर्स के लिए नया फैशन बन कर जरूर मार्केट में आएगा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें