Rajasthan News: नागौर.डीडवाना. जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के बांठड़ी चौराहे पर शनिवार शाम प्राइवेट बस और कार की भिड़ंत में कार सवार एक ही परिवार के सात जनों की मौत हो गई, जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार सभी लोग सीकर के रहने वाले थे और गोना (मुकलावा) लेने नागौर जा रहे थे.
पुलिस के अनुसार इस हादसे में शाहरूख (22) पुत्र असलम, सद्दाम (28) पुत्र हुकुमद्दीन, मोहम्मद तोहित (15) पुत्र निजाम, मोहम्मद जुबैर (18) पुत्र शौकत, मोहम्मद रसीद (12) पुत्र शकील, आसिफ (30) पुत्र मोहम्मद (17) और मोहम्मद राशिद (21) पुत्र जमील की मौत हुई है. शाहरूख (22) पुत्र जमील और आसिफ (6) गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में घायल आरिफ उछलकर कार से बाहर गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई. आसिफ को सीकर और शाहरूख को जयपुर रेफर किया गया है. सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं. अचानक हुए हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े. सूचना मिलते ही खुनखुना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके अलावा डीडवाना-कुचामन एसपी प्रवीण कुमार और डीडवाना एएसपी योगेन्द्र फौजदार मौके पर पहुंचे. लोगों की मदद से हादसे के हताहतों को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने सात जनों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक व बालक आरिफ का उपचार चल रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मेरी छवि धूमिल करने के लिए…’ भाजपा नेता समेत भाइयों पर लगे गंभीर आरोप, ये है पूरा मामला
- अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थरों से हमला! भीड़ ने दिखाए काले झंडे… AAP ने जारी किया VIDEO, पार्टी ने BJP नेता प्रवेश वर्मा पर लगाया आरोप
- दावा है नहीं देखा होगा ऐसा लुटेरा! बैंक लूटने साइकिल से पहुंचा शातिर, बोला धावा, फिर अंदर जो हुआ…
- थोड़ी-थोड़ी सी कत्थई उसकी आँखें… थोड़ी सुरमे भरी! ऐश्वर्या से भी खूबसूरत है महाकुंभ की ‘Viral Girl’, ‘मोनालिसा’ के साथ ‘Selfie’ लेने उमड़ी लोगों की भीड़
- छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल : ओड़िशा से आया था पास्टर, 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस