हर्षराज गुप्ता, खरगोन। सावन के पवित्र माह में भोले के भक्त भगवान की उपासना और भक्ति में लीन है। खरगोन जिले के जैतापुर स्थित प्राचीन ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से भगवान शिव लाव-लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकले। बाबा के शिवडोले में महाकाल तांडव, अमरनाथ, रामदरबार, श्रीखाटू श्याम की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा अखाडा, नृत्यदल ने भी लोगों का मन मोह लिया। 15 से अधिक डीजे की धुन पर हजारों युवक और युवतियां भोलेनाथ के भजनों पर थिरकते नजर आए।
देवाधिदेव महादेव की शाही सवारी में शामिल होने वाले शिव भक्तों की भीड़ उमडी। स्वागत के लिए 50 से अधिक सेवादारों और विभिन्न संगठनों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। हजारों भक्तों के लिए स्वल्पाहार सहित जलपान की भी व्यवस्था की गई। जैतापुर स्थित मंदिर से डीआरपी लाइन तक शिवडोला मार्ग को भगवा पताकाओं से सजाया गया था। पूरे दिन शिव भक्तों में बाबा के डोले को लेकर उत्साह का माहौल रहा।
धार्मिक आयोजन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। इस आयोजन के लिए खरगोन सहित आसपास के थानों के पुलिस बल को भी जगह-जगह तैनात किया गया था। शिवडोले के चलते पुलिस ने वाहनों के लिए मार्ग डायवर्सन भी किया गया। जिसके चलते यात्री बसों सहित अन्य वाहनों का रुट बदला गया।
श्रावण मास का चौथा सोमवार: महाकाल मंदिर में लगा भक्तों का तांता, आज शाम को निकलेगी शाही सवारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक