नई दिल्ली. अब दिल्ली का कोई भी नागरिक वन विभाग के पोर्टल से वन और वन्यजीव संरक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगा. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को पोर्टल लॉन्च किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पोर्टल का उद्देश्य वन एवं वन्यजीव विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक और हरित क्षेत्र की सुरक्षा को बढ़ावा देना है. दिल्ली सरकार ने इस साल 52 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसी क्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पटपड़गंज के उत्सव मैदान में रविवार को पांचवे वन महोत्सव का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के लिए पोर्टल https//training.eforest.delhi.gov.in को लॉन्च किया है.