राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) मना रही हैं। 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में यह दिन मनाया जाता है। बीजेपी ने 14 अगस्त को काला दिन बताया है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और एमपी बीजेपी ने ट्वीट किया है।
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन।
CM शिवराज ने कही ये बात
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन सभी भाई-बहनों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, जिन्होंने इस भीषणतम त्रासदी को झेला। लाखों निर्दोष नागरिकों की चीखें, कराह और वेदना को देश कभी नहीं भूलेगा। हमारा देश अखण्ड रहे, सांस्कृतिक परम्पराएँ अक्षुण्ण रहें, यही प्रार्थना है।
एमपी बीजेपी ने एक वीडियो जारी करते हुए ट्वीट कर लिखा- 14 अगस्त 1947, हमारे इतिहास का वो काला दिन..
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारत के विभाजन की विभीषिका में अपने प्राण गंवाने वाले और विस्थापन का दर्द झेलने वाले असंख्य भारतीयों को कोटिशः नमन।
आपको बता दें पीएम मोदी ने दो साल पहले 2021 में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने का ऐलान किया था। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के तहत आज यानी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक