
नेहा केशरवानी, रायपुर. बीजेपी अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने प्रेसवार्ता कर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा को फ्लॉप शो बताया है. मार्कण्डेय ने कहा, जनता ने सभा को नकारा है. अध्यक्ष बोल रहे थे तो लोग उठ कर जाने लगे. मल्लिकार्जुन खड़गे अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं, लेकिन खड़गे ने अनुसूचित जाति वर्ग के सरंक्षण के लिए एक शब्द नहीं कहा. यहां जातिगत हिंसा हो रही.
मार्कण्डेय ने कहा, ग्राम बठेरा में 5 लोगों की निर्मम हत्या हुई. ढाई साल हो गए मुख्यमंत्री ने कोई जांच कमेटी नहीं बनाया. गिरौदपुरी में बीजेपी ने करोड़ों की लागत से गुरुघासीदास का मंदिर बनाया जा रहा था, यह 10 फिट बन गया था, ये काम भी अभी तक अधूरा है. तेलासी पूरी धाम, भंडारपुरी धाम, बाराडेरा धाम में हमारी सरकार ने 2- 2 करोड़ दिए थे. 5 साल बाद भी सरकार ने इन जगहों में ईंट तक नहीं लगाई. 5 साल बीत गया, अब बोल रहे जैतखाम बनाएंगे.

उन्होंने कहा, भरोसे के सम्मेलन पर जो कांग्रेस कमेटी जांजगीर ने जो विज्ञापन छपवाया उसमें पदनाम तक सहीं नहीं लिखा गया. कांग्रेस के विज्ञापन में भाजपा, बसपा के विधायकों का नाम दिया गया. इस सम्मेलन में जो लोग आए भाजपा के भरोसे आए, क्योकि भाजपा विधायकों का नाम छपा है. कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान किया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक