जश्न ए आजादी:77 स्वतंत्रता दिवस पर क्या कुछ होगा खास
15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मानाने जा रहा है, इस अवसर पर लाल किले में क्या कुछ होगा खास आईये जानते हैं....
1947 को पहली बार लाल किले पर झंडा फहराया गया था, तब से हर साल प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर यहां सुबह 7 बजे झंडा फहराते हैं
इस साल का थीम " राष्ट्र पहले, हमेशा पहले " है, जो "आज़ादी का अमृत महोत्सव" समारोह का एक अभिन्न अंग है
महिला अधिकारी झंडा फहराने में करेंगी पीएम मोदी की मदद
660 से अधिक 'वाइब्रेंट विलेज' के 400 से ज्यादा सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 लोग प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, नर्स और मछुआरे भी शामिल हैं.
कार्यक्रम में शामिल होंगे 1,800 खास मेहमान,
लिहाजा लालकिले के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. जिसके लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनाती औऱ 1000 कैमरे, एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए
2 साल बाद ऐसा अवसर होगा, जब कोविड-19 की पाबंदियां नहीं होंगी
लाल किले के सामने ज्ञान पथ को फूलों और जी20 साइनेज से सजाया जाएगा. हालांकि किले की प्राचीर पर कोई बड़ी सजावट नहीं होगी
READ MORE
Happy Independence Day : 60 साल पहले सिगरेट की डिब्बी पर लिखी गई थी ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की लाइनें