रायपुर। देशभर में स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति माहौल में रंग गया है. राजधानी रायपुर में भी आजादी के पर्व की धूम देखने को मिल रही है. रायपुर पश्चिम विधायक ने शहर में तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली. इस यात्रा में स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए.
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने तिरंगा यात्रा निकाली. भारत माता चौक से इस यात्रा की शुरुआत हुई है जो पूरे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई. इस यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल हुए. विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि यह सद्भावना तिरंगा यात्रा है. हम सभी साइकल से पूरे इलाके में जा रहे हैं.
तिरंगा साइकिल यात्रा का समापन जयस्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह के मूर्ति के पास हुआ. विधायक उपाध्याय ने कहा इस यात्रा के माध्यम से हम अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद कर रहे हैं. साथ ही लोगों को भाईचारे और सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें