राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2023) के लिए बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) ने सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की है। BSP ने पहली लिस्ट में 7 प्रत्याशियों की घोषणा की है। वहीं अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party, SP) अपने प्रत्याशियों की पहली सूची इसी माह में घोषित कर सकती हैं।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2023) के लिए कुछ ही समय बचा है। इसे देखते हुए सभी बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। बहुजन समाजवादी पार्टी ने 7 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जारी सूची के अनुसार मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, छतरपुर की राजनगर से रामराजा पाठक, सतना की रैगांव से देवराज अहिरवार, सतना जिले की रामपुर बघेलान से मणिराज सिंह पटेल, रीवा की सिरमौर से विष्णु देव पांडे और रीवा जिले की सिमरिया से पंकज सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।

MP Election: मध्यप्रदेश में बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 7 सीटों पर प्रत्याशी तय, देखें लिस्ट

इसी माह समाजवादी पार्टी अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में पहले दौर की चर्चा हो चुकी है। उत्तर प्रदेश से लगी मध्य प्रदेश की करीब 15 सीटों पर लिस्ट घोषित करेगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भोपाल (Bhopal) या ओरछा (Orchha) में जनसभा करेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) तीसरे नंबर पर रह सकती है। AAP सितंबर माह में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।

MP की सियासतः टिकट ऐलान में बीजेपी-कांग्रेस से बसपा आगे, उम्मीदवार घोषित कर बता दिया दोनों दलों को वॉक ओवर नहीं देगी, 7 प्रत्याशियों में तीन ब्राम्हण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus