भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को ट्रेन पर फिर एक बार पथराव की घटना सामने आई। वंदे भारत एक्सप्रेस पर ग्वालियर के नजदीक रायरू के पास पत्थर फेंका गया। इसके चलते ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना के बाद यात्री दहशत में आ गए, हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी।  

प्रतिबंधित मछली से भरा ट्रक पलटा: सड़क पर तड़पती रही मछलियां, नेशनल हाइवे पर लगा घंटो जाम, देखें VIDEO

दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस पर लंबे समय से मिल रहे शिकायत को लेकर आरपीएफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार एक आरोपी को पथराव करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दे आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस पर रायरू बामोर रेलवे स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। 

ट्रेनों पर पथराव करने वाले 7 नाबालिग को RPF ने पकड़ा: शर्त लगाकर फेंकते थे पत्थर, समझाइश देकर परिजनों को सौंपा

घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस के कई कोचों के कांच टूटे और पत्थरबाजी की इस घटना से यात्रियों में भय का माहौल है। घटना की शिकायत मिलने पर आरपीएफ पुलिस में एक सर्च अभियान चलाया जिसमें वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करते हुए बामोर निवासी आरोपी को रंगे हाथों पकड़ कर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  

MP सड़क हादसे में एक मौतः आधा दर्जन घायल, नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बनारस जा रही बस को मारी टक्कर

हालांकि आरपीएफ पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है, प्रारंभिक तौर पर आरोपी ने पुलिस को बताया के पत्थरबाजी की घटना के पीछे उसकी कोई वजह नहीं थी वह सिर्फ इस घटना को एक शौकिया अंदाज में किया करता था। पुलिस लगातार आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus