आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले में स्थित क्योटी जलप्रपात (Kanti Falls) में बड़ा हादसा हो गया। यहां पिकनिक मनाने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से 7 युवक आए थे, जिसमें से युवक की डूबने से मौत हो गई। सेल्फी (Selfie) के चक्कर में युवक नहाते हुए प्रपात के गहरे पानी में समा गया। इस घटना के बाद पिकनिक स्थल पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाल लिया है।
MP Crime: बदमाशों ने दुकानदार को डंडों से जमकर पीटा, पत्नी भी घायल, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि, नहाने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। क्योटी जलप्रपात के गहरे पानी में समा जाने के कारण उसकी मौत हो गई। जबकि अन्य युवकों ने बाहर निकालकर अपनी जान बचाया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।
इसके बाद इसकी सूचना लालगांव पुलिस चौकी को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर एनडीआरएफ को बुलवाया। कड़ी मशक्क्त के बाद एनडीआरएफ टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक