नई दिल्ली। सामाजिक सुधारक, मानवाधिकार कार्यकर्ता और सुलभ सेनिटेशन के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वरी पाठक का नई दिल्ली स्थित एम्स में हृदयाघात से निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि बिंदेश्वर जी ने स्वच्छ भारत के निर्माण को अपना मिशन बना लिया. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को जबरदस्त समर्थन प्रदान किया.

सुलभ फाउंडेशन निधन की जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली स्थित सुलभ के पालम-दादरी परिसर स्थित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान डॉ. बिंदेश्वरी पाठक ने असहज महसूस किया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. बिंदेश्वर पाठक के निधन को देश के लिए एक गहरी क्षति करार देते हुए कहा कि वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने सामाजिक प्रगति और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया. बिंदेश्वर जी ने स्वच्छ भारत के निर्माण को अपना मिशन बना लिया. उनका काम कई लोगों को प्रेरणा देता रहेगा. इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.