नई दिल्ली . प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय G-20 सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली इलाका आम लोगों एवं वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. नौ और 10 सितंबर को इस इलाके के स्कूल, बाजार, दफ्तर आदि भी बंद रखे जाएंगे. इलाके में उनको बाहर से प्रवेश दिया जाएगा, जो यहां के निवासी हैं. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वाले वाहनों को अनुमति होगी.

सम्मेलन के लिए आठ सितंबर को काफी संख्या में विदेशी मेहमान भारत पहुंचेंगे. दिल्ली में उनके ठहरने के लिए 23 होटल चिह्नित हैं. इनमें से एक दर्जन बड़े होटल नई दिल्ली इलाके के हैं. बड़े देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इन्हीं होटलों में ठहरेंगे और वहां से कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे. नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली इलाके में सुबह से रात तक वीवीआईपी का आना-जाना काफी ज्यादा रहेगा.

सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नई दिल्ली का क्षेत्र नियंत्रित इलाके के रूप में रखा है. इसमें केवल नई दिल्ली में रहने वाले लोगों को ही आने की अनुमति होगी. क्षेत्र में प्रवेश के लिए उन्हें आवास प्रमाण दिखाना होगा.