1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए डीजीपी बनाए गए हैं. वे पीके अग्रवाल की जगह लेंगे, जो 15 अगस्त को रिटायर हो गए हैं. उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है. शत्रुजीत कपूर अभी तक एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी के पद पर तैनात थे. उन्होंने बिजली वितरण निगम में अहम पदों पर रहने के दौरान कई काम किए, जिसकी आज भी तारीफ होती है.

डीजीपी के चयन को लेकर केंद्रीय लोक सेवा आयोग की बैठक 10 अगस्त को दिल्ली में हुई थी. हरियाणा के नए डीजीपी के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने तीन नामों पर अपनी मंजूरी दी थी, उनमें आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर का नाम सबसे आगे था. अब सरकार ने उनके नाम पर मुहर लगा दी.

शत्रुजीत कपूर प्रदेश के तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक 1989 बैच के आरसी मिश्रा और 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर डीजीपी पद के प्रबल दावेदार थे. मुख्यमंत्री कार्यालय में दोनों के नाम को लेकर मंगलवार को एक हाईलेवल बैठक हुई, जो करीब 3 घंटे तक चली, जिसमें कपूर का नाम फाइनल हुआ.