नीलम राज शर्मा, पन्ना। स्कूल शिक्षा का मंदिर है, जहां नौनिहाल बच्चे अपना भविष्य बनाने के लिए पढ़ने जाते है। शिक्षक जिन्हें भगवान से पहले का दर्जा दिया जाता है, अगर वहीं शिक्षक छात्रों की जान से खिलवाड़ करने लग जाए तो कैसे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। ऐसा ही मामला पन्ना (Panna) जिले के दमचुआ से आया है, जहां शासकीय माध्यमिक शाला के शिक्षक ने एक 12 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई (spanking) कर दी। खून से लथपथ छात्र क्लास में तड़पता रहा। सूचना पर परिजन स्कूल पहुंचे और इलाज के लिए छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया।

पटवारी और दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार: इस काम के एवज मांगी थी 20 हजार की घूस, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, शासकीय माध्यमिक शाला दमचुआ में शिक्षक प्यारेलाल के द्वारा मानवता को शर्मसार करते हुए छात्र पिता जितेंद्र विश्वास को इतना बेरहमी से पीटा की छात्र क्लास में ही बेहोश हो गया। इतने पर भी शिक्षक को तसल्ली नहीं हुई तो उसने छात्र को डस्टर फेंक कर मारा, जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा। छात्र को खून से लथपथ अवस्था में तड़पता हुआ छोड़ शिक्षक अन्य क्लास में चला गया।

अचानक जमीन से निकलने लगा ‘दूध’!, VIDEO: आग की तरह फैली खबर और लग गई लोगों की भारी भीड़

इसके बाद क्लास के अन्य छात्रों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन बच्चों को बृजपुर थाने लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल छात्र को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इंटरनेशनल ठग ने भारत के सैकड़ों ग्राहकों को लगाया चूना: राजधानी में 75 लोगों के खाते किए खाली, दो आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus