रायपुर। एनएसयूआई (NSUI) ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और रजिस्टार जी.के निर्माम के खिलाफ तेलीबांधा में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. विश्वविद्यालय प्रबंधन पर राष्ट्रगान के अनादर का आरोप लगाया गया है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रगान के बीच कुलपति और रजिस्टार का हाथ मिलाते वीडियो वायरल हुआ था. NSUI ने 48 घंटे के भीतर कुलसचिव से इस्तीफे की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि राष्ट्रगान का अपमान करना दण्डिनीय अपराध है. इस तरह की घटनाएं शर्मिंदा करने वाली हैं. जिसमें देश के तिरंगे का सम्मान कुलपति-कुलसचिव जैसे सम्मानित पद में पदाधिकारी अगर नहीं करेंगे तो यह निंदनीय है. इससे छात्रों को आगे चलकर क्या सीख मिलेगी. शर्मा ने कहा हम हम 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हैं अगर 48 घंटे में कुलपति, कुलसचिव माफी नहीं मांगते हैं और इस्तीफा नही देते है तो इसके खिलाफ एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी. उपरोक्त शिकायत पर एफ.आई.आर. पंजिबद्ध कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर तेलीबंधा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया.

तेलीबांधा थाना प्रभारी फैजुल होड्डा शाह ने बताया की ज्ञापन सौंपा गया है. पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है. मामले में शिकायत के बाद जांच की जा रही है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें