गौरव जैन, जीपीएम. मरवाही वन मंडल में पांच हाथियों का समूह एक बार फिर से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. पांच हाथियों का यह दल मरवाही के दानीकुंडी गांव में पहुंचा है. जहां इन हाथियों ने किसानों खड़ी फसलों को रौंद डाला है. वहीं जंगल के अंदर गांव के मकानों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. इस क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों के डर के साए में जीने को मजबूर हैं. वन विभाग इस पूरे क्षेत्र में मुनादी कराकर आम लोगों को हाथी से दूर रहने की हिदायत देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं रात के समय जंगल की तरफ ना जाने की बात ग्रामीणों को बताई जा रही है.
बता दें कि, हाथियों के द्वारा पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में फसलों और जान माल का काफी नुकसान किया जा चुका है. भोजन की तलाश में अक्सर हाथियों का समूह इंसानी आबादी के बेहद करीब पहुंच जा रहा है, जो कि बेहद चिंतनीय है.
मरवाही वन मंडल में हाथी मूवमेंट काफी तेजी के साथ बढ़ा है. हाथियों का ये दल फिलहाल मरवाही वन मंडल के दानीकुंडी के जंगलों में बना हुआ है. वहीं कुम्हारी के किसान भीमसेन के घर में हाथी ने किया तोड़फोड़ कर घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. गरीब किसान की खड़ी फसल को यह हाथी बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाते हुए दिख रहे हैं.
वन विभाग लगातार इन हाथियों के ऊपर नजर तो बनाए रखा हुआ है, लेकिन किसी नुकसान को रोकने में अभी तक सफल नहीं हो पाया है. फिलहाल मरवाही वन मंडल में बीते 4 दिनों से सीमावर्ती जिला अनूपपुर से पहुंचे. यह हाथी बड़ी मात्रा में नुकसान कर रहे हैं. हाथियों को रोकने का कोई विशेष योजना जमीन पर नहीं दिखाई दे रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें