रायपुर- राज्य शासन ने आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किये हैं.इसके तहत दो दर्जन सहायक जिला आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. इनमें से ज्यादातर अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत एक ही स्थान पर तीन साल से ज्यादा समय से पदस्थ होने के चलते स्थानांतरित किया गया है.
मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार कार्यालय उपाय़ुक्त आबकारी रायपुर की दीप महीष को रायपुर में ही सीएसएमसीएल मुख्यालय रायपुर भेजा गया है. आशा सिंह को उपायुक्त आबकारी रायपुर से सहायक आयुक्त बनाकर बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है.बसंत अंधारे कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभाग बस्तर से जिला आबकारी अधिकारी बनाकर बीजापुर स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह रमेश तिवारी उपायुक्त आबकारी रायपुर को जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद में पोस्टिंग दी गयी है. चंदन सिह चुरेन्द्र अब सहायक उपायुक्त आबकारी दुर्ग से जिला आबकारी अधिकारी बालोद बनाये गये हैं.
क्रिस्टोफर खल्को को सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग से कार्यालय उपायुक्त आबकारी रायपुर की जिम्मेदारी दी गयी है. लक्ष्मीकांत गायकवाड को कार्यालय सहायक आयुक्त दुर्ग से कार्यालय उपायुक्त रायपुर,रतन सिंह नागेश को छत्तीसगढ़ स्टेट वेवरेज कार्पोरेश गोदाम बिलासपुर से जिला आबकारी अधिकारी बलौदाबाजार, पलटूराम ठाकुर को स्टेट वेवरेज कार्पोरेशन गोदाम रायपुर से सहायक आयुक्त कार्यालय दुर्ग,एम.पी.कुर्रे को सहायक आयुक्त आबकारी बिलासपुर से जिला आबकारी अधिकारी मुगेली की में जिम्मेदारी दी गयी है.
सूर्य प्रकाश आचार्य सहायक आयुक्त आबकारी राजनांदगांव से सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग में छत्तीसगढ़ लिमिटेड खपरी कुम्हारी में कार्य करेंगे. राजेश तिवारी सहायक आयुक्त आबकारी राजनांदगाव से उपायुक्त कार्यालय रायपुर में पदभार संभालेंगे. राजेश प्रसाद मिश्रा कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी राजनांदगांव से सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग जाएंगे. रघुवीर सिंह राठौर कार्यालय सहायक आयुक्त बिलासपुर से जिला आबकारी अधिकारी मुंगेली और जीपीएस दर्दी को उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता रायपुर कार्यालय सीएमपीसीएल मुख्यालय रायपुर भेजा गया है.आर.एल.भारद्वाज कार्यालय उपायुक्त आबकारी रायपुर से कार्यालय सीएसएमसीएल मुख्यालय रायपुर जाएंगे.
राकेश कुमार गोस्वामी को कार्यालय उपाय़ुक्त आबकारी रायपुर से से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी महासमुंद भेजा गया है. आर.के.सिन्हा कार्यालय उपायुक्त आबकारी रायपुर से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी बिलासपुर कार्यालय में कार्यभार लेंगे. देवनाथ साय कार्यालय सहायक आयुक्त रायगढ़ से जिला आबकारी अधिकारी बलौदा बाजार जाएंगे.जेपीएन दीक्षित को कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी सूरजपुर से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी विभाग दुर्ग भेजा गया है.