सनी देओल की गदर 2 की सक्सेस के बीच अब उनके बेटे भी बॉलवुड में किस्मत आजमाने को तैयार हैं. उनके बेटे राजवीर film दोनों से डेब्यू कर रहे हैं, जिसका पहला टाइटल ट्रैक सलमान खान ने खास तरीके से आउट किया है. Film मैंने प्यार किया की जोड़ी, सलमान खान और भाग्यश्री दोनों ने इस टाइटल ट्रैक को रिलीज किया है. इसके किए सलमान ने अपने अंदाज में कैप्शन दिया है.
फिल्म दोनों के पहले सॉन्ग, हम दोनों… को सलमान खान ने रिलीज किया जिसमें उनका साथ भाग्यश्री ने दिया. हाल ही में सलमान खान ने राजवीर की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ का पहला रोमांटिक टाइटल ट्रैक लॉन्च किया. राजश्री प्रोडक्शन में बनी राजवीर देओल की पहली फिल्म ‘दोनों’ के पहले गाने का वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, “हम दोनों आप सब के लिए… ये दोनों. टैलेंटेड अविनाश बड़जात्या और राइजिंग स्टार राजवीर और पलोमा के साथ हमारी बेस्ट विशीज”
दिखी प्यारी जोड़ी
फिल्म का गाना बड़े ही सुन्दर तरीके से फिल्माया गया है, यह एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें राजवीर अपनी को स्टार की याद में खोए नजर आए हैं. गाने की वर्डिंग और म्यूजिक भी दिल को छू लेने वाली है.