रायपुर. एक तरफ रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस. कांग्रेस से गठबंधन के मसले पर पेंच फंसाने की रणनीति. दूसरी तरफ कांग्रेस के धूर विरोधी बन चुके अजीत जोगी से उनके घर पर मुलाकात और गठबंधन को लेकर बातचीत.
समझा जा सकता है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन पर अपने विकल्प खुले रखना चाहती है. अजीत जोगी के घर मुलाकात में पार्टी के सुप्रीमो हीरा सिंह मरकाम नहीं थे. लेकिन उनके पुत्र तुलेश्वर सिंह मरकाम के अलावा पार्टी के सभी अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक को लेकर जब हमने हीरा सिंह मरकाम के बेटे तुलेश्वर मरकाम से बात की तो उन्होंने इसे सौजन्य मुलाकात बताया. साथ ये भी बताया कि जोगी ने गठबंधन का प्रस्ताव दिया तो पार्टी ने इस पर कोर कमेटी में फैसला लेने की बात कही.
मरकाम का कहना है कि बात कांग्रेस के नेताओं ने भी है लेकिन फैसला नहीं हुआ है. पार्टी की कोर कमेटी की बैठक अगस्त के महीने में होगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन बीजेपी के अलावा किसी से भी मुमकिन है.
जाहिर है ये मुलाकात जिस वक्त हुई है उस वक्त के अपने मायने हैं. बहरहाल, इस पर आगे जनता कांग्रेस और कांग्रेस क्या रुख अख्तियार करती है ये देखना दिलचस्प होगा.