रामानंद सागर के धार्मिक शो ‘रामायण’ में मां सीता के रूप में प्रसिद्धि पा चुकी एक्ट्रेस दीपिका एक बार फिर से पर्दे पर लौट रही हैं। दीपिका चिखलिया 33 साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। वह जल्दी एक पारिवारिक सीरियल में नजर आने वाली हैं। सीरियल की कहानी बेहद अच्छी है, जिसमें वह सुमित्रा के रूप में नजर आएंगी। इस रोल को लेकर एक्ट्रेस बेहद संजीदा हैं।

दीपिका चिखलिया टीवी सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में बेहद पावरफुल रोल निभा रही हैं। यह रोल उनके किए अहम है। एक्ट्रेस ऐसे स्ट्रांग लेडी का किरदार निभाने वाली है जो एक बिजनेस वूमेन है। अपने पूरे बिजनेस को वह खुद संभालती है क्योंकि परिवार में उसके अलावा ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जो उसके बिजनेस को संभाल सके। एक्ट्रेस ने मीडिया इंटरव्यू में कहा कि 30-35 सालों बाद मैं टीवी पर वापसी करने जा रही हूं। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि ये प्रोडक्शन हाउस मेरा अपना है और ये कहानी अयोध्या की है। सीरियल में मेरे किरदार का नाम सुमित्रा है। इस सीरियल में अमन जायसवाल और शगुन सेठ बतौर हीरो और हीरोइन हैं।

https://www.instagram.com/reel/Cvy24eABEkn/?igshid=NjFhOGMzYTE3ZQ==

आज भी लोग देते हैं सम्मान

दीपिका को लोग आज भी माता-पिता की तरह पूजते हैं, जैसे ही वह पब्लिक प्लेस में जाती हैं। लोग उनका पैर छूकर और हाथ जोड़ कर अभिवादन करते हैं। कुछ ऐसा ही अयोध्या के मंदिर में भी हालत बना एक्ट्रेस ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि अयोध्या के पंडितों ने भी उनका बेहद गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और उनके पैर छूने लगे जिस पर उन्होंने मना करते हुए कहा कि आप बुजुर्ग हैं और आप भी पंडित हैं लेकिन उन्होंने बेहद हृदय स्पर्शी जवाब दिया और पंडित जी ने कहा कि आप तो माता हैं जिसे सुन दीपिका कुछ भी जवाब नहीं दे पाई।