संतोष तिवारी, जगदलपुर. माओवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस बड़ी लड़ाई लड़ रही है. अक्सर पुलिस लोगों को नक्सलियों के बहकावे में नहीं आने के लिए अपील करती है. अब बस्तर डीआईजी रतनलाल डांगी ने फेसबुक के जरिए कहा है कि ये पोस्ट माओवाद समर्थकों के लिए चेतावनी भी है अपील भी. डांगी लिखते हैं कि – सोचिए जब माओवादी अपनी जान बचाने जंगल में छिपते रहते हैं और वहीं जन अदालत लगाकर आम गरीब आदिवासी को मौत के घाट उतार देने का हुक्म दे रहे हैं .यह तब हो रहा जब वो लगभग अपनी लडाई हार चुके हैं .#सोचो यदि आपके अंध समर्थन से वो थोड़े बहुत ही मजबूत हो गए तो कितना आतंक मचायेंगे, कितना नरसंहार करेंगे. मानवता के हित में भी ऐसा करने से कृपया बचिये.

उनके इस पोस्ट को लाइक और शेयर भी मिल रहे हैं. इस संबंध में जब लल्लूराम डॉट कॉम ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि आज कई लोग जाने अंजाने किसी भी तरह नक्सलियों का समर्थन कर जाते हैं. हम ऐसे लोगों को चेतावनी देते हैं कि ऐसा करने से बचें, क्योंकि नक्सली एगर मजबूत होंगे तो वो समाज के लिए घातक होगा.  इसलिए मैं उनको समर्थन करने वालों से अपील करता हूं कि कृपया मानवता के नाते ऐसा करने से बचें.

सुनिए रतनलाल डांगी ने क्या कहा-  [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0HE7Ydr9xNs[/embedyt]