भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गरीबों को 1 रुपए किलो में दिए जाने वाले नमक के बदले 5 रुपए वसूलना राशन दुकान संचालक को भारी पड़ गया है। जिला आपूर्ति एवं खाद्य नियंत्रक ने यह गड़बड़ी पकड़ी है। जिसके बाद दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। संचालक द्वारा हितग्राहियों से दुर्व्यवहार की भी शिकायत मिली थी।

MP में इंजीनियर की हत्या: तेज रफ्तार गाड़ी में हुड़दंग मचा रहे बदमाशों को रोका, तो उतार दिया मौत के घाट

जिला आपूर्ति नियंत्रक मालाकार ने बताया कि, अन्य उत्सव के दौरान 10 अगस्त को शासकीय उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान साईं बाबा मंदिर के सामने साईं बाबा नगर की अरेरा कॉलोनी की जांच की गई। जहां पता चला कि दुकान संचालन में एक रुपए के नमक के पैकेट पर 5 रुपए वसूल रहा था।

दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक: MP-CG में विधानसभा वार बनाई ‘C’ और ‘D’ कैटेगरी, इन सीटों पर जल्द उम्मीदवार घोषित करेगी पार्टी

बता दें कि, उपभोक्ताओं को वर्तमान में एनएफएसए के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति परिवार 14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल, प्राथमिकता परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य निःशुल्क खाद्यान्न 3 किलो चावल, 2 किलो गेहूं एवं अंत्योदय परिवारों को 1 किलो शक्कर प्रति परिवार 20 रुपए प्रति किलो और समस्त पात्र परिवारों को प्रति परिवार 1 किलो नमक 1 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus