नई दिल्ली . अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. जब अमृत उद्यान को मॉनसून के दौरान आम लोगों के लिए खोला गया है. 16 अगस्त से फिर से खुले इस उद्यान में आम लोग एक बार फिर से 17 सितंबर यानी एक महीने तक घूम कर इसका लुत्फ उठा सकेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस उद्यान को आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है.
इससे पहले इस वर्ष 29 जनवरी से 31 मार्च तक यह उद्यान आम लोगों के लिए खोला गया था. उस दौरान 10 लाख लोगों ने उद्यान में लगे मोहक और खूबसूरत रंग-बिरंगे फूलों का आनंद उठाया था.
आपको बता दें कि, इसी साल केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान कर दिया था. आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर इसका नाम अमृत उद्यान रखा गया था. इस साल 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 मार्च को दिव्यांग जनों के लिए और 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए अमृत उद्यान खोला गया था. जिसके बाद, बीते 14 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने “अमृत उद्यान- II 2023” का उद्घाटन किया था. अब अमृत उद्यान- II के दौरान ये 16 अगस्त से 17 सितंबर तक खोला जाएगा. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर ये उद्यान खास तौर पर शिक्षकों के लिए खुला रहेगा. तब किसी भी इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी के शिक्षक या फैकल्टी अंदर जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें शिक्षकों के आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी. जबकि हर बार की तरह उद्यान सोमवार को मरम्मत कार्यों की वजह से बंद रहेगा.
कब तक खुला रहेगा अमृत उद्यान?
15 एकड़ में फैले अमृत उद्यान में गर्मियों में वार्षिक फूलों के खिलने का प्रदर्शन करने के लिए जनता के लिए 16 अगस्त से खुल गया है. अमृत उद्यान 16 अगस्त से 17 सितंबर तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.
इस बार दर्शकों को विभिन्न प्रकार के फूलों का दीदार हो रहा है. इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है. साथ ही राष्ट्रपति भवन में लगी मशीन से भी टिकट ले सकते हैं.
राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में बताया कि यहां आने वाले लोग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट (https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/) पर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं.
क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं?
1. गार्डन की यात्रा के दौरान मोबाइल फोन की अनुमति है.
2. आगंतुकों को पर्स, पर्स, हैंड-बैग, बच्चे और छाते, पानी और दूध की बोतलें ले जाने की अनुमति है.
3. खाने-पीने का सामान/पान/गुटका/सिगरेट/बैकपैक/कैमरा/वीडियो कैमरा गार्डन के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.
4. हथियार और गोला-बारूद ले जाना सख्त वर्जित है.
5. एंट्री गेट 35 पर प्रदर्शित सुरक्षा से संबंधित दिशानिर्देश सभी पर्यटकों पर लागू होते हैं.
ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट- ragtrapatisachivalaya.gov.in पर जाएं.
आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज दिखाई देगा और आपको अमृत उद्यान विजिट का चयन करना होगा.
इसके बाद जरूरी जानकारी जैसे नाम, यात्रा की तारीख और अन्य जानकारी भरें.
अपना फोटो सबमिट करें और रजिस्टर विकल्प पर टैप करें.
रजिस्ट्रेन की प्रक्रिया निःशुल्क है इसलिए अगले चरण पर जाएं.
इसके बाद साइट से अपना टिकट डाउनलोड करें.
गौरतलब है कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न के तौर पर मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया था. सर्दी के सीजन में 29 जनवरी से 31 मार्च तक उद्यान खोले जाने पर दस लाख से ज्यादा लोग यहां की खूबसूरती निहारने पहुंचे थे.