राजनांदगांव। शिवलिंग के आकार में बने प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पाताल भैरवी मंदिर स्थित शिव शक्ति सिद्धपीठ में मानव निर्मित दस महाविद्या द्वादश ज्योतिर्लिंग का महारूद्राभिषेक किया जाएगा.

सवा लाख लीटर पानी और 6000 लीटर दूध से अभिषेक करने के लिए मुंबई से विशेष रूप से क्रेन मंगाई गई है, जिसकी ऊंचाई 108 फीट है. बर्फानी आश्रम के 11 पंडित मंत्रोच्चार कर भव्य शिवलिंग का अभिषेक करने के साथ ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी.

बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा संचालित बर्फानी आश्रम स्थित विश्व के अद्वितीय सिद्धपीठ के गर्भगृह में मां काली स्वरूपनी मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी विराजमान है.