अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से लोक निर्माण विभाग (PWD) का एक बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। आरोप है कि विभाग ने पोल शिफ्टिंग के नाम पर करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान बिजली विभाग द्वारा किया गया 2 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका और भुगतान भी किया जा चुका था, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने उसी काम को अधूरा दिखाते हुए नई निविदा जारी कर दी। दस्तावेज में महज चूक नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से आर्थिक खेल किया गया है।
7 किलोमीटर का नया एस्टीमेट
दरअसल मामला मऊगंज नगर का है, जहां सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के कारण एल.टी. और एच.टी. पोल शिफ्टिंग का कार्य होना था। बिजली विभाग ने इसके लिए 3 करोड़ 32 लाख रुपए का एस्टीमेट लोक निर्माण विभाग को भेजा था। इसमें से 2 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका था और जिला क्रय समिति के माध्यम से 98 लाख 84 हजार रुपए का भुगतान भी बिजली विभाग को किया जा चुका था। शेष 5 किलोमीटर के लिए नया एस्टीमेट (2 करोड़ 24 लाख रुपए का) भेजा गया, तब लोक निर्माण विभाग ने फर्जी तरीके से पूरे 7 किलोमीटर का नया एस्टीमेट तैयार कर दिया।
फर्जी भुगतान की जमीन तैयार की गई
जिसकी लागत 3 करोड़ 84 लाख रुपए दिखाई गई। यानी, पहले से पूरे हो चुके 2 किलोमीटर के काम को दोबारा जोड़कर करीब 1.50 करोड़ रुपए के फर्जी भुगतान की जमीन तैयार की गई। दस्तावेज के अनुसार, लोक निर्माण विभाग का पत्र क्रमांक 1165, दिनांक 16 दिसंबर 2024, यह साबित करता है कि विभाग को केवल 5 किलोमीटर का एस्टीमेट लेना था, लेकिन दूरी और लागत भी बढ़ाई। अब जब यह दस्तावेज सार्वजनिक हुआ तो पूरा मामला सामने आ गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें