नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर इलाके में 10 वर्षीय बच्चे को रस्सी कूदने का एक स्टंट महंगा साबित हुआ और उसकी दम घुटने से मौत हो गई. वह सोशल मीडिया के लिए अपने स्टंट की वीडियो बना रहा था. पुलिस ने बताया कि रस्सी का दूसरा हिस्सा खड़ी खाट की खूंटी में फंस गया. उन्होंने कहा कि लड़का एक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था, जिसे सोशल मीडिया साइट पर अपलोड किया गया था.

बच्चे को डॉक्टरों ने मृत किया घोषित

परिजन उसे पास के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने माता-पिता के बयान दर्ज कर लिए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मोहन गार्डन इलाके में मिला युवती का शव, शव पर गला घोंटने के निशान, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

बच्चा स्टंट के काफी वीडियो देखता था

बता दें कि बच्चे के पिता एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करते हैं और मां गृहिणी हैं. दिल्ली में एक वीडियो में देखे स्टंट को दोहराने की कोशिश में 10 वर्षीय बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई. घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की है. उस वक्त बच्चे की मां घर पर ही थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा बच्चा स्टंट की काफी वीडियो देखता था.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात, कहा- ‘भारत के विकास को लेकर असाधारण है उनका विजन’

स्टंट के दौरान रस्सी गले में लिपटी

जब वह अपने कमरे में रस्सी कूद रहा था. उसी दौरान उसने स्टंट करने का सोचा, लेकिन रस्सी उसके गले में लिपट गई, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और इसके बाद वह बेहोश हो गया. पुलिस ने बताया कि उसे नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल ने पुलिस को घटना की सूचना दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत होने और किसी के भी कोई मामला दर्ज नहीं कराने के कारण पुलिस ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की है.